शादी का झाँसा देकर युवती से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार मामला चक्रधरनगर थाने का
रायगढ़.मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है जहां शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर उसका दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले में रहने वाली एक युवती को पंजरीप्लाट निवासी दुर्गेश साहू ने शादी का प्रलोभन देकर प्रेम संबंध बना लिया और उसका दैहिक शोषण करने लागा. जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जूर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया और गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के अनुसार वर्ष 2013 से जनवरी 2019 तक टी व्ही टावर स्थित छोटे अतरमुडा दीनदयाल कालोनी में किराये के मकान में रहती थी . इसी इसी दौरान कमला नेहरू पाकर् में दुर्गेश साहू से उसकी मुलाकात हुई और धीरे-धीरे जान पहचान होने पर जनवरी 2018 में आरोपी दुर्गेश साहू ने शादी करने का हवाला देकर शारिरिक संबंध बना लिया और उसके लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा परंतु पर जब जब उसे शादी की बात की तो वह टाल जाता था फिर शादी करने से साफ इंकार दिया . उक्त मामले की रिर्पोट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आज रिमांड पर भेज दिया गया है.