एचडीएफसी बैंक के पूर्व एमडी की नई पारी, स्टेलिस बायोफार्मा के निदेशक बने
मुम्बई। एचडीएफसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) आदित्य पुरी वैश्विक दवा फर्म स्ट्राइड्स समूह की सहयोगी कंपनी स्टेलिस बायोफार्मा के निदेशक के रूप में अपनी नयी पारी की शुरुआत करेंगे।
स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड ने शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिग्गज कॉरपोरेट शख्सियत आदित्य पुरी एक सलाहकार के रूप में स्ट्राइड्स समूह में शामिल हुए हैं और वह इसकी सहयोगी कंपनी स्टेलिस बायोफार्मा के निदेशक भी होंगे। स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने कहा कि स्टेलिस बोर्ड में पुरी की नियुक्ति कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि आदित्य पुरी ने निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक की स्थापना के बाद से 25 साल तक बैंक का नेतृत्व किया और अक्टूबर 2020 में सेवानिवृत्त हुए। अपने कार्यकाल के दौरान कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच की बदौलत उन्होंने एचडीएफसी को निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाया।