कलेक्टर ने लाभान्वित किसान सुधन के खेत पहुंचकर ली योजना की जानकारी, किसान को उन्नत खेती के लिए वरमी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए किया प्रोत्साहित, कलेक्टर ने कंडोरा में मोहल्ला क्लास की भी ली जानकारी
जशपुरनगर 08 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कुनकुरी विकास खंड के ग्राम कंडोरा के किसान सुधन के खेत में पहुंचकर छत्तीसगढ़ शासन की योजना की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी, डिप्टी कलेक्टर और आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। किसान सुधन ने बताया कि मनरेगा के तहत वर्ष 2019..20 में 2 लाख 10 हजार की लागत से कुआं निर्माण किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेत में पानी की सुविधा होने से खेती बाड़ी में आसानी हो रही है। उनका 2 एकड़ खेत में मिर्च, करेला, भिंडी फूलगोभी, पत्तागोभी और टमाटर, लगाते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने खेत में गेहूं और कुम्हड़ा भी लगाए हैं जिससे विक्रय करने से अच्छी आमदनी हो रही है।
इस दौरान कलेक्टर ने करमटोली के मोहल्ला क्लास की भी जानकारी ली और बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया। शिक्षकों को गंभीरता से मोहल्ला क्लास लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं और आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित बच्चों का वजन करके उनका वजन करने के लिए कहा है।