KBC 12 Grand Finale: कारगिल वॉर हीरो का स्वागत करेंगे अमिताभ बच्चन, देशभक्ती होगा थीम

“कौन बनेगा करोड़पति” साजीन 12 की शूटिंग पूरी हो चुकी और जल्द शो खत्म होने वाला है. शो के मेकर्स ने सीजन के आखरी एपिसोड को देशभक्ति के रूप में खत्म करने का फैसला लिया है. 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शूट एपिसोड को शो किया गया था.

वहीं, ग्रैंड फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन कारगिल वॉर हीरोज सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजे सिंह का स्वागत करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन इससे पहले शो में मिलिट्री बैंड परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. दरअसल, सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति शो के ग्रैंड फिनाले का टीजर शेयर किया है जिसमें सेना कर्मचारी स्टूडियो में परेड के साथ परफॉर्म करते हुए दिखाई दिये.

https://www.instagram.com/tv/CKENW4PHY-E/?utm_source=ig_web_copy_link

सोनी टीवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम इस मंच से भारतीय सेना को सलाम करते हैं.” सोनी टीवी ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें कंटेस्टेंट किरण बाजपीयी का जिक्र है. इस क्लिप में किरण 1 कोरड़ का सवाल खेलते हुए दिख रही हैं. अभी ये देखना बाकी है कि क्या वो 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाती हैं या नहीं.

https://www.instagram.com/tv/CKA_Bm3nhND/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें, इस सीजन में अब तक 1 करोड़ जीतने वाले कटेस्टेंट सभी महिला हैं. नाजिया नासिम, मोहिता शर्मा, अनुपा दास, और नेहा शाह 1 करोड़ रुपये जीत अपने घर जा चुकी हैं. वहीं अभी एक भी शख्स 7 करोड़ का जैकपॉट जीतते हुए दिखाई नहीं दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button