
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात नट गिरोह के आरोपी में से 01 गिरफ्तार…
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर पुलिस ने किया नट गिरोह के 01 सदस्य को गिरफ्तार
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े रिटायर्ड वन कर्मी से पिछले साल लास्ट माह में 25000 हजार लूट की वारदात करने वाली गैंग का एक सदस्य धर्मेंद्र नट पिता मोहनलाल नट उम्र 30 वर्ष सा. झक्कड़ पुर थाना पत्थलगांव जिला जसपुर से गिरफ्तार कर आरोपी से लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल, हेलमेट,नगदी सहित प्रार्थी का पेंशन कार्ड, एसबीआई का पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पर्सनल डायरी, घर का चाबी का गुच्छा व अन्य दस्तावेज को जप्त कर .आरोपी को पुलिस कोरबा ले आई.
नट गिरोह के पकड़ा गया सदस्य आरोपी धर्मेंद्र नट पिता मोहनलाल नट ने पुलिस को बताया कि पूर्व में थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा के 2 प्रकरण में 2 साल से फरार था. साथ ही आरोपी छत्तीसगढ़ के अलावा म.प्र., बिहार, झारखंड, उड़ीसा में भी घटना करना स्वीकार किया.
पुलिस ने विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को जेल दाखिल कराया।
कोरबा पुलिस के द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. परिणाम स्वरूप आज एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली वहीं एक अन्य फरार आरोपी की पता साजी की जा रही है।