गहना चमकाने के नाम पर लगभग 8 तोला सोने के जेवर ले उड़े

जिला कार्यालय
आप की आवाज

गहना चमकाने के नाम पर  लगभग चार लाख के सोना ले उड़े
जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े हुई घटना… बेमेतरा — नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 मैं हुई दिनदहाड़े ठगी  दोपहर 1:00 बजे के आसपास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार होकर आए और गहना चमकाने के नाम पर महिलाओं को झांसा देकर 8 तोला सोने के जेवर ठग कर भागने में सफल रहे हालांकि शुरुआती दौर में महिलाओं को अज्ञात ठगों के द्वारा विश्वास में लेने का प्रयास किया गया तथा पैर पट्टी को चमका कर उन्हें वापस किया गया जिसके चलते महिलाएं झांसे में आ गई इस आशय की रिपोर्ट बेमेतरा वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले चंद्रिका तिवारी ने कोतवाली बेमेतरा में दर्ज कराया है संपूर्ण घटनाक्रम इस प्रकार है चंद्रिका प्रसाद तिवारी धर्मपत्नी कुमारी बाई तिवारी के साथ श्रीमती भारती चौबे तथा अमर जोशी नाम की महिलाएं बैठी हुई थी जहां पर उक्त ठग मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे तथा स्वयं को गहने चमकाने या बर्तन चमकाने की बात कहां  जिसके चलते. श्रीमती कुमारी तिवारी ने पहले अपने . पायल को चमकाने के लिए दिया जिस पर अज्ञात ठगों ने पैर पट्टी को चमका कर वापस किया तत्पश्चात स्वयं को सोने के गहने भी साफ करने की बात कहकर महिलाओं को झांसे में लिया जिसके चलते तीनों महिलाओं ने अपने पहने हुए जेवर को साफ करने की मंशा से. अज्ञात ठग के हवाले कर दिया. सोने के जेवर मिलने के बाद उक्त दोनों अज्ञात आरोपियों ने महिलाओं को जेवर को गर्म करने के लिए बर्तन की मांग की तथा हल्दी पाउडर की मांग की साथ ही साथ हल्दी पाउडर . कहने को डूबा कर गर्म करने की बात कही  अज्ञात ठगों के द्वारा सफाई से बर्तन से गहने गायब कर अपने पास रख लिया तथा खाली गंजी को गर्म करने के लिए महिलाओं को दे दिया साथ ही साथ महिलाओं को इस बात की हिदायत भी दी कि वे 15 से 20 मिनट के बाद जब पानी ठंडा हो जाए तो अपना . गहना निकाल लेवे तत्पश्चात दोनों ही ठग मोटरसाइकिल से भाग निकले लगभग 20 मिनट के बाद महिलाओं ने जब बर्तन से पानी हटाकर अपने जेवर तलाशने का प्रयास किया तो वहां से जेवर नदारद मिले आनन-फानन में इस बात की सूचना कोतवाली बेमेतरा को दी गई तत्पश्चात अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है..
शहर के भीतर हुई इस दिनदहाड़े ठगी की शिकार की खबर पूरे शहर में फैल गई साथ ही साथ लगातार जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित अंचल में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों को लेकर अब शहर के लोग एक तरह से स्वयं को असुरक्षित सा महसूस भी करने लगे हैं…
2 दिन पहले पान मसाला गुटखा की गाड़ी में लूट अब दिनदहाड़े जेवर चमकाने के नाम पर लूट पुलिस की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल जिस तरह से जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित पूरे जिले में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है तथा अपराधिक कृत्य करने वाले बेखौफ होकर जिले में अपने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगे हैं उसके चलते निश्चित रूप से जिले में की पुलिस की भूमिका पर एक बड़ा सवालिया निशान अवश्य ही खड़ा होने लगा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button