
ओ पी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2020 21
कशमकश भरे मैच में महालक्ष्मी कोरबा ने जिंदल एवं रायगढ़ को हराया
कमल के धाकड़ 20 गेंदों में 40 रनों के चमकदार पारी के सामने धराशाई हुई रायगढ़
घरघोड़ा_ ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा द्वारा आयोजित एवम् जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 के चौथे दिन आज 22 फरवरी 2021 को दो मैच खेले गए पहला मैच 9 बजे महालक्ष्मी टाइगर्स कोरबा एवं आरबीसीसी रायगढ़ एवं दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे महालक्ष्मी टाइगर्स कोरबा एवम् जिंदल इलेवन रायगढ़ के मध्य खेली गई। दोनों ही मैच रोमांचक व धमाकेदार रही। पहले मैच महालक्ष्मी कोरबा ने आरबिसिसी रायगढ़ को 8 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में भी अपने चमकदार खेल के सहारे महालक्ष्मी टाइगर्स कोरबा ने लगातार आज के अपने दूसरे मैच में जिंदल इलेवन रायगढ़ को 5 विकेट से पराजित कर अपना वर्चस्व साबित किया।