
SKS कम्पनी के बाहर हड़ताल कर रहे ठेकेदार व कर्मचारियों पर बलवा के दो एफआईआर दर्ज…
आज दिनांक 11.03.2021 को थाना भूपदेवपुर में SKS पावर जनरेशन बिंजकोट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दिये गये दो आवेदन पत्रों में हड़ताली ठेकेदार व कर्मचारी मुकेश पटैल, छोटेलाल पटैल, डिगम्बर पटैल, टेकलाल पटैल, लव पटैल, कुश पटैल एवं उनके साथियों पर दो बलवा के मामले दर्ज किये गये हैं ।
जानकारी के अनुसार मेसर्स एस.के.एस. पावर जनरेशन (छ.ग.) लिमिटेड कम्पनी द्वारा ग्राम बिंजकोट दर्रामुडा में 2X300 मेगावाट के विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है । दिनांक 23.02.2021 के सात दिवस बाद से ठेकेदार एवं कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठने की सूचना प्रबंधक को दी गई थी । कई दौर की बातचीत के बाद दिनांक 07.03.2021 से कम्पनी के मुख्य द्वारा पर हड़ताली टेन्ट पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम करते हुए हडताल प्रारंभ कर दिये । दिनांक 07.03.2021 को शाम के शिफ्ट में गये हुए कर्मचारियों को रिलीफ करने आये कर्मचारियों को हडताली द्वारा रोक दिया जाता और अंदर जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते थे, जिससे कर्मचारीगण भयभीत होकर वापस भाग गये । दिनांक 09.03.2021 से संयंत्र के अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था में कम्पनी की बस क्रमांक सीजी 10 ए.वाय.6705 में रिलीव करने हेतु लाया जा रहा था । इसी दौरान सिंघनपुर रोड पर कुछ हडताली लोगो द्वारा मोटर सायकल में जाकर बीच रास्ते में ही कर्मचारियों को प्लांट जाने से मना किया गया । उसके पश्चात कम्पनी के गेट में जमकर हडतालीयों द्वारा गाली गलौज धमकियां देने लगे । जिससे संयंत्र में काम बंद है और कम्पनी को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है ।
दूसरे आवेदन में सुरक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 10.03.2021 के प्रात: करीबन 07 कम्पनी के दो इंजीनियर संतोष देशमुख और मिलिंद गुप्ता को हास्टल से प्लांट में डयूटी करने आने के दौरान हडताल में बैठे मुकेश पटैल, छोटेलाल पटेल, देवानंद पटेल, पिताम्बर पटेल, दिगम्बर पटेल, और उनके साथियों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने की शिकायत किया गया है । दोनों आवेदन पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अप.क्र. 48, 49/2021 धारा 147,148,149,341,323,506 भादवि के तहत दर्ज किया गया है ।