
कलेक्टर ने कुनकुरी विकास खण्ड के मयाली बांध का निरीक्षण किया…… मयाली बांध के स्लूसगेट लीकेज मरमत्त करने के दिये निर्देश
जशपुरनगर 12 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस विकासखण्ड कुनकुरी के मयाली बांध के स्लूसगेट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.मण्डावी एवं जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे। कलेक्टर ने बांध के स्लूसगेट का मुआयना करते हुए ईई जल संसाधन को लीकेज की मरम्मत करने के निर्देश दिए।