लॉकडाउन की वजह से नौकरी छूटने पर पति बन गया सेक्स वर्कर….जानिए फिर क्या हुआ

कोरोना संक्रमण (Corona infection) अभी तक तो देश भर में लोगों के स्वास्थ्य और रोजगार (Health and Employment) से खेलता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन अब कोरोना वायरस (Corona virus) देश में पति और पत्नी के बीच तलाक (Divorce) की वजह भी बनता हुआ नजर आ रहा है। अब ऐसा ही एक मामला कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से सामने आया है। जहां एक 24 वर्षीय महिला ने अपनी शादी के दो साल बाद ही अपने पति से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। तलाक की वजह एकदम चौंकाने वाली है। वो है कोरोना वायरस के चलते देशभर में बीते साल लगा लॉकडाउन! इसी लॉकडाउन की वजह से बेंगलुरु में 24 वर्षीय महिला के पति की नौकरी छूट गई थी। जिसके बाद उसका पति ने कमर्शियल सेक्स वर्कर (Commercial sex worker) के तौर पर कार्य करना शुरू कर दिया। वहीं पति इस बात को अपनी पत्नी से छुपाए रहा। यह 27 वर्षीय शख्स लॉकडाउन से पहले बीपीओ में कार्यरत था। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई। इसके उसने बाद धन कमाने उद्देश्य से मेल एस्कॉर्ट (Mail escort) के रूप में कार्य करना स्टार्ट कर दिया। वहीं बेंगलुरु पुलिस (Police) वुमेन्स हेल्पलाइन ने पति-पत्नी के बीच उत्पन्न हुए इन मतभेदों को सुलझाने की सलाह दी। लेकिन इस युवा दंपति के बीच इसको लेकर सहमति बन नहीं पाई है। इन स्थितियों में दोनों सहमति से एक-दूजे से अलग होने के लिए तलाक ले रहे हैं।

पत्नी की जगह किसी और को दे रहा था वक्त जानकारी के अनुसार इस दंपति की पहली मुलाकात 2017 में बीपीओ ऑफिस की कैंटीन में हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। करीब दो वर्षों बाद यानि कि 2019 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद इन्होंने बेंगलूरुर में एक घर भी किराए पर लिया। पर लॉकडाउन में पति की नौकरी चली गई। इस बीच उसने काफी रोजगार तलाशे, पर उसे कामयाबी नहीं मिली। इस सब के बीच महिला को शक हुआ कि उसका पति उससे कुछ चीजें छिपा रहा है। उसका पति अधिकतर वक्त लैपटॉप और फोन पर ही गुजार रहा था। साथ ही पति लगातार अलग-अलग जगहों पर भी जा-आ रहा था। साथ ही वह इसको लेकर अपनी पत्नी से विस्तार से कभी बात नहीं करता था।

पत्नी ने पति की करतूतों के बारे ऐसे की जानकारी हासिल महिला ने दुखी होने के बाद पति के लैपटॉप का पासवर्ड हासिल करने के लिए अपने भाई की सहायता ली। तुरंत लैपटॉप खुल गया। महिला ने कई तस्वीरों में अपने पति अन्य महिलाओं के साथ संदिग्ध स्थितियों में पाया। इसके बाद भी इस सब से अपनी पत्नी से इनकार किया। वो कह रहा था कि इन संदिग्ध तस्वीरों में अन्य महिलाओं के साथ वह नहीं है। धीरे-धीरे महिला को ज्ञात हो गया कि पति ने मेल एस्कॉर्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। इसके बदले वो प्रति महिला से 3 हजार से 5 हजार रुपये तक पाता है। शहर में पति की कई महिला क्लाइंट्स हैं। पत्नी को करता है प्यार, नहीं होना चाहता अलग जब पूरा मामला सामने आ गया तो महिला ने इस मामले को लेकर वुमेन्स हेल्पलाइन पर संपर्क साधा। वुमेन्स हेल्पलाइन ने पति-पत्नी को कंसल्टेशन के लिए बुलाया गया। इस दौरान पति ने अपने नए काम को स्वीकार किया। साथ ही पति ने कह दिया कि अब उसे वही कार्य पसंद है। साथ ही उसने यह भी कहा कि वो अपनी बीवी से प्यार करता है, उससे अलग नहीं होना चाहता है। इस दौरान उसने भरोसा दिया कि वो अब भविष्य में कमर्शियल सेक्स वर्कर के रूप में कार्य नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button