व्हाट्सअप में आ रहा नया फीचर, ग्रुप मेंबर्स को मिलेगा अधिकार, कर सकेंगे ये काम

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. ये ऐप इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि ये यूजर्स को मैसेजिंग के अलावा भी ज्यादा से ज्याद सुविधा देता है. ऐप में यूजर्स को एक खास फीचर का लंबे समय से इंतजार था. वहीं अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. खबरें हैं कि व्हाट्सऐप जल्द ही ग्रुप के लिए डिसअपीयरिंग फीचर लेकर आने वाला है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिचर यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.

WhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo के मुताबिक अब जल्द ही व्हाट्सऐप के ग्रुप के मेंबर्स को भी डिसअपीयरिंग मैसेज का कंट्रोल मिलेगा. पिछले साल ये फीचर सिंगल चैट के लिए पेश किया गया था. वहीं अब ये ग्रुप चैट्स के लिए अवेलेबल होगा. WABetaInfo की मानें तो इस फीचर के आनें के बाद वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन के साथ ग्रुप के मेंबर्स भी डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का यूज कर सकेंगे. फिलहाल ये सर्विस केवल ग्रुप एडिमन तक ही सीमित है मतलब किसी ग्रुप का एडमिन इस नए फीचर के तहत किसी ग्रुप के मेंबर के लिए इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं. इस फीचर में एडमिन के पास दो ऑप्शंस होंगे. पहला ‘All participants’ और दूसरा ‘Only Admin.’ एडमिन को इन दोनों ऑप्शंस में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा. अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, जो कि लेटेस्ट बीटा वर्जन एंड्रॉयड 2.21.8.7 में की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button