
बहू ने आशिक के साथ मिलकर की अपनी सास की हत्या….जानिए पूरा मामला
इधर, महिला का शव 14 अप्रैल की सुबह घर के बरामदे पर मिला. जानकारी के अनुसार, घटना की रात घर में चुनचुन देवी की बहू खुशबु देवी के आलावा सिर्फ दो छोटे-छोटे बच्चे थे. साथ हीं, जांच के बाद पुलिस ने खुशबू देवी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में पुलिस ने खुशबू देवी और उसके आशिक गंगा साह को भी गिरफ्तार कर लिया. गंगा साह मृतिका का चचेरा भतीजा है. मृतिका का पुत्र और पति प्रदेश में रह कर मजदूरी का काम करते है. इस घटना के बाद घर में मातम का महौल और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, छौराही थाना पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के बीच 2 साल से अवैध संबंध था. इसका विरोध मृतिका के द्वारा किया जाता था और इस को लेकर एक दो बार पंचायत भी हुई थी. विरोध करने के प्रतिशोध में 13 अप्रैल की रात दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और इसी मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में अपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन यह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इस प्रकार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.