
भाजपा गाल बजाते रह गई भूपेश ने फ्री कर दी वेक्सीन –कन्हैया,जनता ने फिर कहा भूपेश है तो भरोसा है,बृजमोहन जी सरकार नही भाजपा शिकार है पॉलिसी पैरालिसिस का
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर । छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रायपुर दक्षिण छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को फ्री वैक्सिंग लगाए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि एक बार फिर जनता में यह संदेश व्याप्त है की भूपेश है तो भरोसा है । प्रदेश में सरकार पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार नहीं है भारतीय जनता पार्टी इसका शिकार है ,उनके नेताओं की मत भिन्नता और निष्क्रियता इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है ।
प्रदेश महामंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के लोग वास्तव में सिर्फ गाल बजाना ही जानते हैं काम करना नहीं जानते । पूरे प्रदेश में कोरोना जे इस भयंकर संकट से निपटने का काम जिस तरह प्रदेश सरकार ने किया है वह सबके सामने हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले में बयान बाजी और राजनीति करने के सिवा कुछ नहीं कर पाई है । प्रदेश की जनता यह सब देख रही है ।
उन्हीने कहा की प्रदेश सरकार ने भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस के द्वारा किए गए सभी प्रमुख वादों को निभाया है यही वजह है प्रदेश की जनता को इस सरकार पर भरोसा है । इसीलिए विधानसभा के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिला है । वरिष्ठ विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान सरकार पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार प्रदेश भाजपा है । भाजपा को किसानों को दिए जाने वाला 2500 /- का धान का मूल्य स्वीकार नहीं है ,भाजपा को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी स्वीकार नहीं है ,भाजपा को मुफ्त में लगाए जाने वाली वैक्सीन की घोषणा भी रास नहीं आ रही है इससे स्पष्ट है पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह हो गई है ।