नायब तहसीलदार एवं उनके वाहन चालक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

जशपुर 23 अप्रैल 2021

‘‘ लंबे समय से फरार चले रहे दोनों आरोपियों को पड़ोसी राज्य उड़ीसा से किया गया गिरफ्तार ’’

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 11 दिसम्बर 2020 की शाम को ग्राम-तुमला के पास कुछ लोगों ने ई कोर्ट से वापस लौट रहे फरसाबहार के नायब तहसीलदार सुनील गुप्ता की गाड़ी को रोककर उनके ड्राइवर श्रवण नायक और नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी जिनकी शिकायत पर थाना-तुमला में अपराध क्रमांक 55/2020 धारा 186, 294, 506, 323, 341, 353, 307, 148, 325, 427 भादवि., 3(1)1)ध, 3(2)अ एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी रातोरात फरार हो गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में बीती रात मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के दोनों आरोपियों 1. जगमोहन यादव पिता स्व. लखन यादव निवासी जोरण्डा झरिया और 2. बालेश्वर यादव पिता कोमपाल यादव निवासी तुमला को पड़ोसी राज्य ओड़िसा में दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पता-तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button