गरीब ही गरीबों के दुःख दर्द को समझता है, यह साबित किया विधायक रामकुमार यादव ने

Janjgir: छत्तीसगढ़ के सक्रिय और जन- जन के चहेते चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव कोरोना संकट की इस विकट घडी मे अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर न सिर्फ राशन और सब्जी वितरित कर रहे है बल्कि कोरोना पाजिटिव लोगो का हौसला बढाते हुए भी नजर आ रहे है। आज कोरोना काल मे जब नेता अपनी एयर कंडीशंड गाडियों से बाहर नही आ रहे है और लोगो.को केवल मोबाइल से समझाइश देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे है , ऐसे मे यह गरीबी की कोख से जन्मा किसान पुत्र और वास्तव मे जनप्रतिनिधि विधायक रामकुमार यादव अपनी जनता के बीच जाकर न सिर्फ कोरोना को हराने अडिग खडे है बल्कि लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आ रहे है । मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव अपने क्षेत्र में लगाकर घूम घूम कर संकट की इस घड़ी में लोगों की हौसला अफजाई कर रहे हैं और कोरोना पाजिटिव लोगों के घरों में जाकर मास्क , विक्स वेपोरब भाप लेने के लिए साबुन ,सर्फ ,शैम्पू ,टुथपेस्ट ,बच्चों के लिए बिस्किट ,मुर्रा -चना अपने वेतन से वितरण कर रहे है

कोविड सेंटर के लिए आक्सीजन सिलेंडर तथा एम्बुलेंस

आज आक्सीजन सिलेडर की कमी से कई मरीजो की मौत असमय हो रही है । इस परेशानी को दूर करने विधायक रामकुमार यादव ने कोविड सेंट्रल धौराभाटा के लिए पांच लाख के आक्सीजन सिलेंडर, पिहरीद कोविड सेंटर के लिए पांच लाख की आक्सीजन
मशीन प्रदान किया है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के लिए दस लाख की राशि एम्बुलेंस के लिए स्वयं के मद से दी है ।

एक माह का वेतन मुख्य मंत्री राहत.कोष मे

विधायक रामकुमार यादव ने पिछले वर्ष भी अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे जमा किया था । कोरोना की तीसरी लहर की भयावहता को देखते हुए उन्होंने इस बार भी अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष मे स्वतःस्फूर्त दिया है । इसके अतिरिक्त लाकडाऊन मे जिन परिवारों को भोजन सब्जी की समस्या से दो चार होना पड रहा है वे अपने कार्यकर्ताओं से पता लगवा कर बिना मदद मांगे स्वतः स्फूर्त वे खुद जाकर राशन सामग्री और सब्जियां वितरण कर रहे है उनके इस कदम से चंद्रपुर विधानसभा की जनता अपने चुनाव पर गर्व कर रही है । जनता का कहना है कि उन्होंने विधायक के रुप मे रामकुमार यादव का चयन कर बिल्कुल सही किया था चुनाव के समय उन्होंने वादा किया था कि चंद्रपुर की जनता के सुख और दुख मे मै सदा साथ रहूंगा , आज उन्होंने इस बात को सच कर दिखाया है.। इसके अलावा लाकडाऊन मे हो रही शादियों मे भी वे बराबर अपनी उपस्थिति दे रहे है जिससे क्षेत्र की जनता कोरोना काल मे हुई बेरंग शादियों में उनकी उपस्थिति से यादगार रंग भर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button