सक्ती शहर के दानदाताओं के सहयोग से लोगों को 05 मई से स्पर्श हॉस्पिटल सक्ती में मिलेगी वेंटीलेटर की सुविधा… शहर के समाजसेवियों ने वेंटिलेटर की कमी को देखते हुए स्पर्श हॉस्पिटल को किया वेंटीलेटर दान

सक्ती। शहर सहित आसपास के अंचल में वर्तमान समय में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एवं आपातकालीन स्थिति में कोरोना संक्रमित मरीजो या की अन्य उच्च चिकित्सा चाहने वाले मरीजों को वेंटिलेटर की उपलब्धता नहीं होने के कारण सक्ती शहर के समाजसेवियों ने एक कदम आगे बढ़ कर एक सकारात्मक पहल करते हुए सक्ती शहर के बाराद्वार रोड में स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को एक वेंटीलेटर दान किया है, तथा इस वेंटीलेटर की सेवाएं 5 मई से शहर के स्पर्श हॉस्पिटल में प्रारंभ हो जाएगी, साथ ही इस वेंटिलेटर के साथ दो बाइटेप मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई हैं,जिससे एक बार में 3 मरीजों को एक साथ वेंटिलेटर की सुविधाएं मिल पाएंगी, तथा इस कार्य को परिणित करने में सक्ती शहर के डीएम शैलेक प्राइवेट लिमिटेड, एवं डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन उद्योगपति लखनलाल अग्रवाल, सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल,ओम सिटी चांपा के डायरेक्टर जगदीश बंसल एवं श्री अनुराग पैलेस के संचालक कमलेश निगानिया कम्मू ने यह पहल की है, तथा इस संबंध में वेंटीलेटर मशीन के दानदाता सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि सक्ती शहर सहित आसपास के क्षेत्र में विगत वर्ष भी कोरोनाकाल के दौरान वेंटिलेटर के आभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, तथा आपातकालीन स्थिति में वेंटिलेटर जांजगीर-चांपा जिले में भी उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को अनावश्यक समय व्यर्थ कर बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था, किंतु वहां भी वेंटिलेटर युक्त उपचार नहीं मिल पाने के कारण अनेकों बार ऐसे जरूरतमंदों को अपने परिजनों को खोना भी पड़ जाता था, किंतु अब शक्ति शहर के स्पर्श हॉस्पिटल में वेंटिलेटर कि यह सुविधा प्रारंभ होने से काफी राहत मिलेगी, तथा इस संबंध में स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप राठौर ने भी बताया कि वेंटिलेटर एवं बाई टेप से एक बार में 3 मरीजों को वेंटीलेटर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी, उल्लेखित हो कि वर्तमान समय में जांजगीर-चांपा जिले में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण इस जिले के मरीजों को ही अन्यत्र उपचार हेतु जाना पड़ता है, तथा सक्ती शहर में विगत कई दशकों से सेवाभावी दानदाताओं की पहल एवं सकारात्मक प्रयासों से समय-समय पर यहां विभिन्न सेवा के कार्य देखे जाते हैं, तथा शहर में चाहे धार्मिक क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो, यहां दानदाताओं की एवं सेवाभावी लोगों की कमी नहीं है, तथा स्वयं लोग समय की नजाकत को देखते हुए सेवा कार्य में स्वस्फुरतः और आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं, तथा शक्ति शहर वासियों ने भी वेंटीलेटर की उपलब्धता हेतु सहयोग करने वाले समाजसेवी लखनलाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, जगदीश बंसल एवं कमलेश निगानिया कम्मू का आभार व्यक्त किया है, उल्लेखित हो कि ऐसे ही सेवा भाव का प्रत्यक्ष उदाहरण विगत वर्षों में तत्कालीन एसडीएम के एल चौहान की पदस्थापना के दौरान देखने को मिला था, जब एसडीएम चौहान की पहल पर शहर के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन सेवा हेतु तत्काल आगे बढ़ कर अपना सहयोग करते हुए शव वाहन की सेवा उपलब्ध करवाई थी, तथा ऐसे ही अनेकों उदाहरण सक्ती शहर में देखने को मिलते हैं, वही अग्रवाल सभा सक्ती द्वारा भी वर्तमान में स्वर्ग रथ वाहन सेवा शहर के दानदाताओं के सहयोग से निशुल्क रूप से संचालित की जा रही है, जिसे चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा रखरखाव करते हुए सेवाएं दी जाती हैं, साथ ही ऐसे ही सेवा भाव का परिचय शहर की मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा द्वारा भी शहर के दानदाताओं के सहयोग से लगभग 31 ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की सेवा सहित अन्य सेवाओं के रूप में निरंतर प्रदान किया जा रहा है।