
भारतीय राष्ट्रीय असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा आयोजित वेबिनार शिविर में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षो व उनके पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।भारतीय राष्ट्रीय असंगठित कामगार काँग्रेस में हुए इस वेबिनार शिविर में कोरोना काल मे मजदूरों के हित असंगठित कामगार संगठन किये जा रहे कार्यो का और विस्तार कैसे कर सकते है। इस पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह ने इस अवसर पर असंगठित मजदूरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा का विस्तार करने की बात कही।व निर्णय लिया वेबीनार शिविर में विशेष अतिथि श्री अजय माकन जी ने सभी को संबोधित करते हुए वर्तमान परिदृश्य में केंद्र सरकार द्वारा जो मजदूरों की घोर उपेक्षा की जा रही है। उस को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कि श्री माकन ने कहा की राष्ट्रीय आपदा विपदा पर किसी भी सरकार का नियंत्रण नहीं होता है परंतु इन आपदाओं के बाद जो व्यवस्थाएं हैं उसका नियंत्रण सरकारों के बस में होता है। एक अच्छी सरकार इन आपदाओं में अपने देश की जनता के लिए एक बहुत अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराती है इस कोरोना काल में केंद्र सरकार ऐसा कर पाने में असफल रही है। इस कोरोना काल मे बहुत से मजदूर अति आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए वर्तमान में आर्थिक रूप में कमजोर है उनकी बचत इस लंबी अवधि में समाप्त हो चुकी है। ऐसे समय में केंद्र सरकार को उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जानी चाहिए
इस उपेक्षित वर्ग के बहुत से लोग अस्पतालों के आभाव व उचित इलाज के अभाव में अपने परिजनों को इस भयंकर महामारी में खो चुके है। मजदूरों को केंद्र सरकार एक अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचाने में असफल रही है। आज संपूर्ण देश में ऑक्सीजन की कमी रेमदडेसीविर की कालाबाजार चरम में है। 18+ पूरे देश में वैसक्सीनेशन सभी राज्यों में प्रारंभ भी नहीं हो पाया है। जिसका संपूर्ण दोष केंद्र सरकार का है। केंद्र सरकार तो चुनाव रैलियों में इतना ज्यादा व्यस्त रही की वह भूल गई कोरोना प्रबंधन भी उनका ही दायित्व है।इस वजह से आज देश में यह स्थिति उत्पन्न हुई। इस वेबीनार शिविर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के गरीब मजदूरों की आवाज प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे ने उठाई उन्होंने अजय माकन जी सहित समस्त राष्ट्रीय वरिष्ठ नेताओं के सामने प्रदेश के मजदूरों को 72 सौ रुपए मासिक देने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाने की मुहिम छ ग में चलाने की जानकारी दी। आलोक ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि की तर्ज पर जरूरत मंद मजदूरों के खाते में भी सीधा आर्थिक मदद भेजा जाए। छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार यथासंभव मदद मजदूरों को पहुंचा रही है। हेल्प लाइन नम्बर भी सरकार का चल रहा है। परंतु केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूरों को कुछ भी मदद नहीं कर रही। राष्ट्रीय असंगठित कामगार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के असंगठित क्षेत्र के कार्यों को पुनः सराहा इस बैठक में राष्ट्रीय सोशल मिडीया से श्री कमल जी, गुरुदीप सिंह छाबड़ा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला रायपुर जिला अध्यक्ष जितेश शर्मा सहित समस्त प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी उपस्थित रही।