अवैध कारोबारियों पर कोरबा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही शराब भंडारण, परिवहन और बेचने वालों पर कोरबा पुलिस की कार्यवाही हुई तेज*

129.5 लीटर महुआ शराब कोरबा पुलिस ने किया जप्त 18 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत की गई की गई बड़ी कार्यवाही

अजमानतीय प्रकरण में आरोपियों को न्यायिक रिमाडं पर किया जा रहा है जेल दाखिलकारित करने में उपयोग कि गई एक नग मोटर सायकल और अन्य सामग्रियों को किया गया जप्त।

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
विवरण:-
कोरबा छत्तीसगढ़-कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश पर जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, शराब एवं नशीले पदार्थों के विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. एवं आरोपियों को धर पकड़ कर माननीय न्यायालय के पेश कर जेल दाखिल कराई जा रही है

इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामगोपाल करियारे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोरबा, खोमन सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, योगेश कुमार साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के नेतृत्व एवं थाना प्रभारियों के सक्रिय सहयोग से लगातार जिले के समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र में सघन कार्यवाही की जा रही है और अवैध कारोबारियों, विक्रेताओं, दलालों, कोचियों, कबाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ही सक्रियता के साथ प्रभारी गणों द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलग्न अपराधियों, कारोबारियों एवं सहयोगियों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है

इसी कड़ी में कोरबा पुलिस द्वारा विभिन्न थाना चौकी पूरी सहायता केंद्र द्वारा की गई कार्यवाही में 129.5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है. जिसकी कुल कीमती 13450=00/- रुपये है वहीं अपने निवास पर ग्राहकों को बैठाकर बेचने वाले से 830=00/- से जप्त किया गया।
उक्त कुल प्रकरण में आरोपियो का कृत्य अपराध पाए जाने से 18 आरोपियों पर अलग अलग धाराओं जिसमे 34 (1-क) का 02 प्रकरण, 34 (1 -क, ख) का 07 प्रकरण, 34 (2) का 2 प्रकरण, 36 (च) का 04 प्रकरण, 36 (च- 01) का 01 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में सभी थाना, चौकी और पु.स.के प्रभारियों, और स्टाफ़ सराहनीय और उल्लेखनीय भूमिका रही। शराब निर्माण, संग्रहण, भंडारण, परिवहन और विक्रय संबंधी उक्त बड़ी कार्यवाही भविष्य में भी कोरबा पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button