

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
धमतरी छत्तीसगढ़ – मैं शराबियों पर सरकार मेहरबान है आपको बता दें लॉकडाउन के बीच सरकार ने शराब के चहेते लोगों के लिए होम डिलीवरी के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध करा दी है. जिससे शराबियों को शराब पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो सके. इसी कड़ी में धमतरी में शराब की होम डिलीवरी के लिए विभाग के शासकीय वाहन से शराब की होम डिलीवरी करते हुए पाया गया. जी हां 02 पासिंग की सरकारी गाड़ी सूमो को धमतरी शहर में शराब की होम डिलीवरी करते देखा गया. यह वाहन विभाग के अधिकारियों को सरकारी कामकाज के लिए मिला है. जिसका चालक भी सरकारी सेवक है. वाहन में अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में खेप भरी मिली. गाड़ी में डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों की लिस्ट के साथ मिला. जिन्हें शराब डिलीवरी करना था जानकारी के लिए वाहन चालक से पूछताछ किया गया तो जवाब में शासकीय वाहन चालक ने सिर्फ इतना ही कहा कि जैसा आदेश उसे मिला है हम लोग वैसा ही करते हैं. जिसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी को फोन कई बार लगाया गया=लेकिन उन्होंने एक बार भी फोन रिसीव नहीं किया. इस मामले में धमतरी कलेक्टर को जानकारी दी गई. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।