
दिनेश दुबे
आप की आवाज
31 मवेशियों से भरी माजदा जप्त,आरोपी एवम वाहन चालक फरार
बेमेतरा— दिनांक 16,17/05/2021 को मध्यरात्रि मे टाउन गश्त चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि अवैध रूप से मवेशी को भरकर कत्लखाना ले जा रहा है कि सूचना पर राउरपुर रवाना हुआ। आरोपी रमेश कोशले पिता नैनदास कोसले उम्र 40 साल साकिन राउरपुर के द्वारा वाहन 1109 क्रमांक CG 08 Z 8752 मे मवेशी को भरवाकर महाराष्ट्र ले जा रहा है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निदेशानुसार बेमेतरा स्टाफ गवाहन के मौके पर पहुचे तो पहुचने के पूर्व पुलिस वाहन को देखकर वाहन क्रमांक CG 08 Z 8752 का चालक एवं आरोपी रमेश कोशले वाहन को खेत पर छोडकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। मौके पर वाहन को चेक करने व ट्रिपाल को हटवाकर देखने पर वाहन के अंदर 28 नग बछडा मवेशी, 1 नग सांड, 02 नग मृत हालत मे कुल 31 मवेशी जुमला कीमती 1,53,000 रूपये एवं वाहन 1109 क्रमांक CG 08 Z 8752 कीमती 12,00,000 रूपये जुमला किमती 13,53,000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। वाहन मे मवेशियो को क्रुरता पूर्वक भरकर बिना चारा पानी हवा के बगैर परिवहन करते कतलखाना नागपुर महाराष्ट्र ले जाने पर प्रार्थी खम्हन सिंह उम्र 56 वर्ष साकिन खैरी थाना बेमेतरा के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 10,11 कृषक पशु परि. अधि. 2004,47, 47ए, 49ए, 50(1), 54(1)(2)(3), 55A, पशुओ का परिवहन अधिनियम 1960 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि ईतवारी डेहरे, आरक्षक सुरेश यादव, जितेन्द्र नेताम, राजेश भास्कर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।