
शहर जिला काँग्रेस कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए काँग्रेस नेता सगीर सिद्दीकी:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। शहर जिला काँग्रेस कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में काँग्रेस नेता सगीर सिद्दीकी जी शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री एवं प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे जी,विधायक सत्यनारायण शर्मा जी,विकास उपाध्याय जी, कुलदीप जुनेजा जी,महापौर एजाज ढेबर जी,सभापति प्रमोद दुबे जी,रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे जी की उपस्थिति रही।
काँग्रेस नेता सगीर सिद्दीकी ने जानकारी दी कि इस वर्चुअल मीटिंग में कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में सभी नागरिकों के साथ खड़े हो कर उनका साथ देने का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ तथा सभी के सहयोग देने पर चर्चा इस वर्चुअल मीटिंग में कि गयी।