बेहद खूबसूरत हैं Virat Kohli की Ex-Girlfriend Izabelle Leite, सोशल मीडिया पर Viral हो रही हैं तस्वीरें

ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस इजाबेल लिटे (Izabelle leite) मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं इजाबेल लिटे कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

इजाबेल ने फिल्मों में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तलाश द आंसर लाइज विद इन’ के जरिए की थी.

साल 2012 से लेकर साल 2014 तक इजाबेल और विराट कोहली ने डेटिंग की. विराट और इजाबेल की बढ़ती नज़दीकियां मीडिया की नज़रों से छिप नहीं सकी थीं. हालांकि दोनों की डेटिंग का खुलासा साल 2013 में हुआ था.

विराट से अपने ब्रेकअप के बाद इजाबेल ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘हां, हम दो साल तक रिलेशनशिप में रहे. ये रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ’.

विराट की जिंदगी से इजाबेल के चले जाने के बाद अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी में आईं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button