
जशपुरनगर 25 मई 2021/मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस‘ के अवसर पर झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेतागण और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। श्री बघेल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जशपुर जिले से जशपुर विधायक श्री विनय भगत कलेक्टर श्री महादेव कावरे पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी ने वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े और झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर जशपुर से सूरज चैरसिया सरीन राज रूद्र पाठक और विकास खंड से भी वर्चुअल से जनप्रतिनिधिगण जुड़े थे।














