
रायगढ़। पूर्व विधायक शक्राजीत नायक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया आज राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था.
वे पूर्ववर्ती अजीत जोगी सरकार में सिंचाई मंत्री भी रहे साथ ही स्व. नंद कुमार पटेल के बेहद करीबी भी थे.
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व कैलाश नायक के पिता डॉ शक्राजीत नायक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. पूरे रायगढ़ विधानसभा उन्हें श्रद्धाजलि दे रहे हैं. वही निगम की महापौर जानकी काट्जू उनके देहांत से हतप्रद है उन्होंने कहा की ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख के बेला को सहन करने का संबल प्रदान करे।