
संभावित बाढ़ अपदा से लोगो को बचाने के लिए माॅकड्रील का डेमो किया गया
जशपुरनगर 01 जुलाई 2021/जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और जिला सेनानी होमगार्ड विभाग के द्वारा अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर के दिशा-निर्देश में जशपुर के देऊलबांध तालाब में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए माॅकड्रील किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नौजा खातून अंसारी, डिस्ट्रिक्ट कमाडेड अधिकारी सुश्री योगिता साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय उपस्थित थे।
जिला नगर सेनानी के होमगार्ड के जवानों द्वारा संभावित बाढ़ अपदा से बचाव के लिए जिला सेनानी के पास उलब्ध संसाधन से लोगो सुरक्षित बचाने के लिए 02 मोटर बोर्ड, लाईफ जेकेट, लाईफ वाॅल आदि का उपयोग करके क्या-क्या प्रयास किये जाने हैं इसके संबंध में माॅकड्रील किया गया और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।