
नई दिल्ली: देवी लक्ष्मी (Devi Laxmi) की कृपा से जिंदगी में धन-संपत्ति मिलती है. इसके लिए लोग कई उपाय करते हैं, देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. हालांकि इतना सब करने के बाद भी वे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि आता हुआ पैसा भी रुकने लगता है. दरअसल, देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ जरूरी है कि उनसे जुड़े प्रतीकों जैसे नोट (Currency) का भी सम्मान किया जाए. आज हम कुछ ऐसे ही तरीकों और आदतों के बारे में जानते हैं, जिन्हें अपनाना बहुत जरूरी है ताकि हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा मिलती रहे.
हमेशा इन बातों का रखें ध्यान
– कई लोग नोटों को मोड़कर या पर्स (Purse) में ठूंसकर रखते हैं, ये गलती भी आते हुए पैसे को रोकने और आर्थिक नुकसान कराने के लिए पर्याप्त है. दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते समय नोट-सिक्के भी रखे जाते हैं क्योंकि वे देवी लक्ष्मी से संबंधित हैं. ऐसे में नोटों को सही तरीके से न रखना उन्हें नाराज कर सकता है. लिहाजा हमेशा करंसी को अच्छे से व्यवस्थित तरीके से सम्मान से रखें.
कई लोग नोट गिनते समय उंगली-अंगूठे में थूक (Saliva) लगाते हैं, ताकि चिपके हुए नोट अलग-अलग हो जाएं. नोट अलग करने का यह तरीका मां लक्ष्मी की कृपा से महरूम करके घर में दरिद्रता ला सकता है क्योंकि यह धन का अपमान है. इसके अलावा यह कई बीमारियों का कारण बन सकता है क्योंकि नोट कई लोगों के हाथों से गुजरते हैं. ऐसे में नोटों पर लगी गंदगी या वायरस-कीटाणु आपके शरीर में जा सकते हैं.
– पर्स में या पैसे रखने की जगह पर कभी भी बिल, कैस ट्रांजेक्शन की पर्चियां, फालतू कागज न रखें. बिल भरने के बाद उन्हें उनकी जगह पर रख दें, पर्स में उन्हें हमेशा रखना वास्तु के लिहाज से गलत है.