
फोन में बिना नेटवर्क के भी कर सकते हैं कॉल, लेकिन फॉलो करना होगा ये सिंपल प्रोसेस
अक्सर लोगों को कुछ जगहों पर फोन में नेटवर्क नहीं आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर कोई जरूरी कॉल करनी हो तो आप परेशानी में पड़ जाते हैं. लेकिन अब आपको इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. तकनीक के युग में अब बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग की जा सकती है. जी, हां आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लगेगा कि बिना नेटवर्क के कॉलिंग कैसे संभव है. लेकिन Airtel, Jio और Vodafone-idea जैसी टेलिकॉम कंपनियों ने यूजर्स के लिए VoWiFi कॉलिंग सर्विस शुरू की है जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं. यह सर्विस आजकल यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी है और आज हम बताएंगे कि VoWiFi को कैसे इस्तेमाल किया जाए…
सबसे पहले बता दें कि Airtel, Jio और Vodafone-idea की VoWiFi सर्विस का उपयोग एंड्राइड और आईफोन दोनों यूजर्स कर सकते हैं. खास बात है कि आजकल अधिकतर फोन्स में यह इनबिल्ट फीचर के तौर पर उपलब्धत है और आपको इसे केवल एक्टिवेट करना है. साथ ही स्पष्ट कर दें कि VoWiFi सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में वाईफाई एक्टिव होना जरूरी है. तभी आप कॉल कर सकेंगे
एंड्राइड फोन में ऐसे करें VoWiFi सर्विस का इस्तेमाल
अगर आपके पास एंड्राइड फोन है और उसमें नेटवर्क नहीं आ रहा तो परेशान मत होइए. इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर सिम एंड नेटवर्क का विकल्प ओपन करें. जहां आपको टॉप में ही सिम का विकल्प दिया गया है. उसे ओपन करें और फिर वहां वाईफाई कॉलिंग का विकल्प आएगा उसे एक्टिवेट कर दें. वाईफाई कॉलिंग को एक्टिवेट करने के बाद आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आईफोन में ऐसे में VoWiFi फीचर एक्टिवेट
iPhone में VoWiFi फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. जहां आपको मोबाइल डाटा का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें. मोबाइल डाटा में वाईफाई कॉलिंग ओपन होगा. उसे एक्टिवेट कर दें. इसके बाद आप कभी भी कहीं भी बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग को इस्तेमाल कर सकते हैं.