लॉन्च हुई दुनिया के पहली 13 मेगापिक्सल कैमरे वाली स्मार्टवॉच, कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग भी…

कॉस्पेट ने ग्राहकों के लिए अपनी नई स्मार्टवॉच OPTIMUS 2 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ये स्मार्टवॉच कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कॉस्पेट की इस स्मार्टवॉच के डाइल पर एक फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टवॉच में 1260mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं. AliExpress प्लेटफार्म पर इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 18,628 रुपये रखी गई है, जिसे ग्राहक COUPON कोड 333OPTIMUS2 का इस्तेमाल करके लगभग सिर्फ 13,190 में खरीद सकते हैं. ये खस ऑफर सिर्फ 28 जुलाई तक ग्राहकों के लिए सीमित है.

कंपनी की ये स्मार्टवॉच 1.6 इंच के IPS राउंड डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें मैटेलिक बेज़ेल दिया गया है. ये स्मार्टवॉच दुनिया की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जो 13 मेगापिक्सल (SONY IMX214) फ्लैशलाइट कैमरे के साथ आती है. ये कैमरा वॉच के टॉप की तरफ दिया गया है, जिसे 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. इस शानदार कैमरे का इस्तेमाल यूज़र वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए कर सकते हैं.

कंपनी ने OPTIMUS 2 स्मार्टवॉच में 2 चिपसेट MediaTek HelioP22 और PixArtPAR2822 का इस्तेमाल किया है. इसमें MediaTek HelioP22 एक प्रोसेसर की तरह काम करता है जबकि PixArtPAR2822 चिप का इस्तेमाल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पोर्ट डेटा के लिए किया जाता है. दो अलग चिपसेट के इस्तेमाल से इस वॉच में बेहतर ब्लूटूथ और सेलुलर कनेक्शन मिलता है, जो बैटरी की खपत कम करता है और बैटरी की लाइफ को बढ़ता है.

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में दो मोड्स दिए है, जिसमें लाइट मोड और एंड्राइड मोड शामिल हैं. कंपनी ने इस वॉच में 1260mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसे 5 दिनों तक लाइट मोड और 2 दिनों तक एंड्रायड मोड में चलाया जा सकता है. OPTIMUS 2 स्मार्टवॉच में 4GB LPDDR4 मेमोरी चिप और 64GB EMMC 5.1 फ़्लैश मेमोरी चिप दी गई है, जो 3D गेम्स को आसानी से चला सकती है और बड़ी फाइल्स या फोटो को स्टोर भी कर सकती है

लगभग सभी गेम्स के लिए इसमें 31 स्पोर्ट्स मोड शामिल किए गए हैं. स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन VC32S हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर आदि भी शामिल हैं. कॉस्पेट की ये स्मार्टवॉच एंड्रायड 10.7 पर काम करती है और डुअल 4G को भी सपोर्ट करती है. इस वॉच में ट्रिपल सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button