बिलासपुर सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर जोगी युवा मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च

पीड़िता को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को फांसी की सजा की की मांग – प्रदीप

छत्तीसगढ़ बना अपराधियों का स्वर्ग – प्रदीप साहू

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा बिलासपुर जिला के अंतर्गत मस्तूरी विधानसभा के ग्राम महमंद में एक दसवीं की छात्रा नाबालिक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसका हत्या कर दिया गया है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में रोष व्याप्त है। प्रदेश में लगातार बहन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रुक नहीं रही है जिसके लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार है। इसी परिपेक्ष्य में आज संध्या अजीत जोगी युवा मोर्चा के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और जयस्तंभ चौक में जाकर मोमबत्ती प्रज्वलित कर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ की 16 वर्षीय फूल सी बेटी के साथ हैवानियत के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया गया बल्कि उसका गला घोट कर मार दिया गया है प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते हौसले का बड़ा उदाहरण है यह घटना। छत्तीसगढ़ में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है इसीलिए वह लगातार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा प्रदेश में पुलिस अपनी जिम्मेदारी का ठीक तरीके से निर्वहन नहीं कर पाने के कारण आज छत्तीसगढ़ अपराधियों का चारागाह बन गया है, जिसका ताजा उदाहरण पुलिस की बैठक में डीजीपी के द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाना है। यदि समय रहते कानून व्यवस्था को सुधार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में घटनाएं और भी बढ़ सकती है।

इस दौरान शहर जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय देवगन ने कहा छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ घृणित अपराध किया गया है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है आखिर छत्तीसगढ़िया के साथ अन्याय और अत्याचार कब तक रहेगा। अब हम हाथ में हाथ धरकर नहीं बैठेंगे सड़क से लेकर सदन तक हमारी बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष करेंगे।

इस अवसर पर जोगी छात्र संग़ठन जिला अध्यक्ष अविनास साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में अपराधियों का राज हो चुका है , अपराधियों के लिए छत्तीसगढ़ स्वर्ग बन रहा है इसीलिए लगातार असामाजिक तत्व और अपराधीगण इस प्रकार का कांड कर रहे हैं। बिलासपुर सामूहिक बलात्कार कांड, रेप टेरेरिज्म का एक बहुत बड़ा उदाहरण है।

अजित जोगी युवा मोर्चा लोकसभा अध्यक्ष सौरभ पांडे ,यामिनी देवांगन कुसुम साहू, अस्मिता साहू ,रानी साहू ,सोमा मंडल ,ममता देवांगन, पूजा ,डोलन पुरी , रायपुर जिला अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा अजय देवांगन, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ,छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी जिला अध्यक्ष अविनाश साहू, राजा योगेंद्र देवांगन, राजा राज बंजारे,मोनू बंजारे, ताराचंद साहू , रोशन साहू ,हरीश वर्मा, दुर्गेश सारथी, पुनीत साहू ,सनी सलोमन ,आशीष कुमार, हरिश्चंद्र रात्रि, दुर्गेश साहू , प्रशांत पटेल , प्रशांत पटेल, मंशु निहाल ,रोहित नायक ,यशू पाटिल ,अजय सेन ,हरीश वर्मा ,योगेंद्र देवांगन , प्रवीण साहू आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button