पौधों से ऑक्सीजन मिलती है, इनका संरक्षण जरूरी

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

मंगलवार 13 जुलाई को लवन मण्डल में आवश्यक बैठक का आयोजन रखा गया।  जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अजय राव,  विजय केशरवानी, श्रीमती सुनीता वर्मा, श्रीमती सुलोचना यादव, मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, लवन न प अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, संचालनकर्ता युवा मोर्चा लवन मंडल अध्यक्ष रामलाल कुरे जिसमे मुख्य अतिथि अजय राव ने कहा गया कि लवन मंडल के सभी कार्यकर्ताओं कम से कम एक एक पेड़ लगाना है। ऑक्सीजन के अभाव में हजारों की संख्या में जिस प्रकार लोगों ने दम तोड़ा, ऐसे में अब लोगों को इसका महत्व भी समझ में आने लगा है। अगर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाए तो देखते ही देखते देश-दुनिया में हरियाली छा जाएगी। इसे एक अभियान की तरह सोचकर चलना होगा तभी पर्यावरण संरक्षण और संरक्षण की परिकल्पना को हकीकत में तब्दील किया जा सकता है। पौधों से ऑक्सीजन मिलती है, इनका संरक्षण जरूरी है।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यरत मंत्री सर्वेंद्र साहू, हरप्रसाद साहू सुमत साहू, गयेश्वर साहू, रमन साहू, नरेश साहू, बिहारीलाल बर्वे, दुर्गेश बाजपाई जगमोहन पटेल, दिलीप बंदे, दिनेश कश्यप, जागेश्वर, रमैया यादव, रामनाथ यादव, देवराज यादव, हितेश वर्मा, रामखिलावन, केशव सेन, संतोष, सोमेश, शत्रुघन, अशोक, गंगा प्रसाद, पांच दास, विजय गोयल, राम कृपाल, धनेश, देवीसिंह पार्थ कुमार सुखनंदन नीलकंठ शीबा माहे ढीमर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button