कार्य को सक्षम समझ और दिल लगाकर करने से सफलता जरूर मिलती है – रेना जमील आईएएस

नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील आईएएस को चार्ज सौंपते पूर्व एसडीएम सक्ती बीएस मरकाम

सक्ती। युवा अब काफी समझदार हो गए हैं, वर्तमान में युवाओं के लिए काफी अवसर है, जरूरी नहीं कि सरकारी नौकरी ही अवसर हो बल्कि आज के परिदृश्य में जिस तरह से आईटी के माध्यम से सूचना लोगों के नजदीक आई है उससे भी अवसर उपलब्ध हुए हैं, उक्त बातें नवपदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील ने एक मुलाकात में कहीं।
आईएएस रेना जमील ने अपनी प्राथमिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय तक कि पढ़ाई झारखंड के धनबाद में होना बताया, रेना जमील ने आगे कहा कि देश मे अवसर उपलब्ध हैं, आज के युवा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अपने आप को बेहतर ढंग से साबित कर सकते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पढ़ाई काफी आसान हो गई है, घर बैठे अच्छे ढंग और नई तकनीकों के बारे में जानकारी भी एकत्रित की जाती है। युवाओं को अपने आप को आंकना चाहिए और उसके बाद अपना कार्य क्षेत्र तय कर उसमें आगे बढ़ना चाहिए। आईएएस रेना जमील ने आगे कहा कि युवाओं को धैर्य के साथ काम करते हुए अपनी अंदरूनी शक्ति को बढ़ाते हुए पीएससी, यूपीएससी के अलावा बिजनेस, खेती किसानी, फार्मा, समाजसेवा जहां मौका मिले उस क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए।
एक प्रश्न के जवाब में रेना जमील आईएएस ने कहा कि बड़े भाई यूपीएससी के आईआरएस सर्विसेज में हैं जिन्हें देख मुझे प्रेरणा मिली और साथ ही फिर सहपाठियों के साथ यूपीएससी की चर्चाएं होने लगी और मुझे भी सेंट्रल सर्विसेज में जाने की इच्छा प्रबल हुई, जिसके बाद यूपीएससी अंतर्गत आईआईएस में 2017 को जॉइन की फिर 2019 को आईएएस में सेलेक्ट हुई जिसके बाद मुझे छत्तीसगढ़ में काम करने का अवसर मिला। आईएएस रेना ने आगे कहा कि मुझे शहरी विकास और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की बहुत ज्यादा इच्छा है वहीं प्रशासनिक सेवा में सभी क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर भी मिलेगा जिससे मैं काफी उत्साहित भी हूं, बस्तर में सहायक कलेक्टर के बाद कुछ दिन रायगढ़ और अब जांजगीर जिले के सक्ती में एसडीएम के रूप में काम करने का मौका मिला है लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप न्याय संगत कार्य करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button