
जशपुर, बगीचा, सन्ना
👉🏻 ये है पूरा मामला….
जशपुर जिला के सन्ना तहसील में कार्यरत महिला लिपिक प्रियंका बरवा के साथ सन्ना बार के अधिवक्ता रमेश प्रधान के द्वारा लगातार अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार कर रहा था, शाम को जब सभी अधिवक्ता अपने घर चले जाते थे तब रमेश प्रधान के द्वरा अकेले का फायदा उठाकर महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करता था। मना करने के बाद भी अपने आदत से बाज नही आ रहा था। परेशान होकर महिला बाबू ने सन्ना थाना पहुंचकर अपनी आप बीती बताई और लिखित में शिकायत दी है, शिकायत में यह बात बताई गई है कि दिनांक 9-07-2021 को शाम 6:30 मिनट में रमेश प्रधान नशे की हालत में मेरे कार्यालय में आकर मुझे गली गलौच करते हुए बेइज्जत करने लगा जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा तब मेरे स्टाफ वाले भी उसको मना किए तब वह वहाँ से डर कर चला गया।भविष्य में दोबारा मेरे साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए मेरे द्वारा सन्ना थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है, पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, ऐसे लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि दोबारा किसी और के साथ ऐसी घटना कारित न हो।

