क्षेत्र में सट्टा, और जुआ के कारोबार में आई कमीं, टीआई के काम के अंदाज से अपराधियों में भय का माहौल…

सक्ती। नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के पदस्थापना के बाद से ही नगर में अपराधों में कमीं आई है, वहीं सट्टा, जुआ व गांजे के अवैध कारोबारी भी दहशत में हैं।
ज्ञात हो कि गत माह सक्ती थाने में नए थाना प्रभारी की पदस्थापना हुई है, वहीं इसी माह जिले में नए पुलिस अधीक्षक ने भी कार्य भार संभाला है, जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत से माहौल है, वही थाना प्रभारी रूपक शर्मा भी अवैध कारोबारियों पर काफी कड़ाई किए हैं, रात्रि पेट्रोलिंग के साथ साथ दिन में भी लगभग थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग जारी है, वहीं मुखबिर भी काफी सक्रिय नजर आ रहें है। सूत्रों की मानें तो कुछ अवैध कारोबारी थाना पहुंचने का प्रयास भी किए लेकिन रूपक शर्मा ने उन्हें तवज्जो ही नहीं दिया, अपनी दबंगई और कड़ाई अवैध कारोबारियों से नहीं मिल कर उन्होंने साबित कर दी। नगर में और आसपास बड़े पैमाने पर सट्टा और काफी बड़े पैमाने पर जुआ का कारोबार बरगद के जड़ जैसा जम गया था, मगर नवपदस्थ टीआई ने कड़ाई दिखाई जिसके बाद से सभी अवैध कारोबार और कारोबारी दुबक कर बैठ गए हैं। ऐसा नहीं है कि अवैध कारोबार पूर्ण बंद हो गया हो, लेकिन खुल्लम खुल्ला चल रहे अवैध कारोबारी अब दुबक कर बैठ गए हैं। नगर और क्षेत्र में अवैध शराब के साथ साथ घटनाएं भी काफी कम हुए हैं।