ये आक्रोश नहीं तो क्या काटे गए हरे भरे पेड़ो की जगह किया गया पौध रोपण,


इन्होंने दिखाई जागरूकता 70 पौधे रोपे गए स्थानीय लोगों में कार्रवाई का इंतजार

रायगढ़। बरमकेला हाइ स्कूल और बीईओ कार्यालय से लग कर छात्रावास भवन बनाने के लिए सैकड़ो हरे भरे पेड़ो को मनमाने तरीके से बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति और नगर पंचायत परिषद की अनुमति बिना काटा गया था। पेड़ो की कटाई के करीब 10 दिन बाद शुक्रवार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्कूल के कर्मचारी व स्थनीय लोगों की मदद से 70 के करीब पौधों का रोपण किया गया।

दरअसल करीब 10 दिन पहले ठेकेदार व अध्यक्ष की मिलीभगत से हरे भरे वृक्षो की बलि दे दी गई थी। काटे गए पेड़ों को नगर में व्यापक आलोचना हुई और कुछ तो खुल कर सामने आए और इसकी शिकायत कलेक्टर तक से की गई। यहां पर छात्रावास भवन बनाने के लिए लॉक डाउन के पूर्व नगर पंचायत से मौखिक मांग की गई थी लेकिन अचानक से भवन बनाने के लिए सैकड़ो की संख्या हरे भरे पेड़ो की कटाई कर दी गई। इसे लेकर एक वर्ग मुखर होकर पेड़ो की कटाई के विरोध में खड़े हो गए। और आज इसी जगह पर बड़ी संख्या में पौध रोपण कर अपना साफ संदेश दे दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से आज उसी जगह पर पौध रोपण किया गया। यह अपने आप मे एक जागरूकता वाली बात भी है। वह इसलिए भी की हमने कोरोना काल मे ऑक्सीजन के कमी को महसूस किया है। वही पर्यावरण प्रदूषण हमारे जिले की एक बड़ी समस्या है। प्रदूषण से निपटने के लिए भी जिले में अभियान चल रहा है और पौध रोपण हमारे यहां एक अभियान के तौर पर चलाया जाता है पौध रोपण का लक्ष्य तय किया जाता है। तमाम सरकारी गैर सरकारी तंत्र इस अभियान में शामिल होकर अपने आस पास के परिवेश को शुद्ध बनाने अपनी अपनी भूमिका अदा करते हैं।
वहीं दूसरी ओर बरमकेला में एक निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर कमीशन खोरी करने की नीयत से कुछ वर्ष पूर्व वन विभाग की ओर से पौध रोपण किया गया गया था और आज यह हरे भरे पेड़ो का आकार ले चुके थे जिन्हें काट कर विकास के नाम पर हरियाली का विनाश किया गया। मिली जानकारी में अनुसार पूर्व में बरमकेला हायर से स्कूल द्वारा स्कूल मैदान से लगी भूखण्ड पर हरियाली लाने की मंशा से वन विभाग को पौध रोपण करने यह भूखण्ड दिया था इसके बाद यहां पर बड़े पैमाने पर पौध रोपण किया गया था जो आज पूरे हरे भरे हो गए थे।
इस जगह पर पेड़ो की कटाई करने का मामला जब तक बाहर आता बड़े पैमाने पर से यहां पेड़ो की कटाई कर दी गई थी। मामला सामने आने के बाद नगर में हड़कम्प मच गया और कुछ लोगों के द्वारा आगे कटाई से रोका गया। मामला खूब उछला मामला राजनीति से भी जुड़ गया नगर पंचायत अध्यक्ष बरमकेला की भूमिका चर्चे में रही वायरल हो रही वीडियो में वीडियो बनाने वाले के एक सवाल के जवाब में एक पेड़ काटने वाला कह रहा है कि “नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक का नाम लेते हुए और कोई पूछे तो मेरा नाम लेना और मेरे से बात करने के लिए बोल देना” हरे भरे पेड़ो की कटाई का यह वीडियो सामने आने के बाद नगर में इसकी व्यापक आलोचना हुई कुछ दबी जुबान से तो कुछ खुलकर सामने आए।
मिली जानकारी के अनुसार आज इसी जगह पर बड़ी संख्या में पुनः पौध रोपण किया गया है। इसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामकुमार नायक की मुख्य उपस्थिति में व पार्षद मनीष नायक, कमल चौहान, परमानंद की विशिष्ट उपस्थिति मे पुनः वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता तरूण अग्रवाल सहित हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मय स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button