अपने अंडों को बचाने के लिए ‘कोबरा’ से भिड़ गई मोरनी, नजारा देख दंग हुए लोग

Dungarpur: शहर से सटे उदय विलास पैलेस (Udai Vilas Palace) के जंगल में अजीब सा नजारा देखने को मिला, जब करीब आठ फीट लंबा कोबरा सांप (Cobra Snake) जंगल में मोरनी के 4 अंडों को खाने पहुंच गया

वहां मौजूद मोरनी सांप से अपने अंडों को बचाने के लिए पीहू-पीहू की आवाज के साथ चिल्लाने लगी. इसी बीच वहां पहुंचे वन्यजीव प्रेमियों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते हुए मोरनी के अंडों को सांप से बचाया.

दरअसल, उदयविलास के जंगलों में एक मोरनी ने चार अंडे दिए हुए थे. मोरनी उन अंडों की सुरक्षा कर रही थी, लेकिन इसी बीच करीब आठ फीट का लंबा कोबरा सांप वहां पहुंच गया तो मोरनी अपने अंडों को सांप से बचाने के लिए पीहू-पीहू की आवाज के साथ चिल्लाने लगी. सांप जैसे-जैसे इन अंडों के नजदीक पहुंचा तो मोरनी डर कर अंडों से कुछ दूर हो गई.

दंग रह गए वन्यजीव प्रेमी

इस दौरान सांप ने अंडों को घेर लिया और कुंडली मारकर बैठ गया. मोरनी की तेज आवाजें सुनकर वन्यजीव प्रेमी हनी दर्जी, रक्षित टेलर और प्रीत टेलर वहां पहुंच गए तो देखा कि एक सांप मोरनी के अंडों को निगलने का प्रयास कर रहा है. कुछ ही दूरी पर मोरनी चिल्लाते हुए उन अंडों का बचाने का प्रयास कर रही है. वन्यजीव प्रेमियों ने इस नजारे को देखा तो वे भी दंग रह गए. उन्होंने इस नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद करने के साथ ही सांप को उन अंडों से दूर भगाया और इस तरह मोरनी के अंडों को बचा लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button