प्रदेश की सरकार किसानों को नाही खाद, बीज नही दे रही है साथ ही कर रही है अत्याचार : भाजपा

प्रदेश की भुपेश बघेल सरकार को किसान विरोधी बताया भाजपाइयों ने…

रायगढ़,प्रदेश की कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चक्रधनगर बस स्टेंड पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपाई ने रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होने महामहिम राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा।

भाजपाइयों का आरोप है कि राज्य सरकार की वजह से यहां किसानों को खाद-बीज की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल केंद्र सराकर की लाभकारी योजनाओं से राज्य के किसानों को जानबूझकर दूर रख रहे हैं। ऊपर से सरकार के संरक्षण में राज्य में खाद और बीज की कालाबाजारी जोरो पर है। इन सब बातों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के साथ मिलकर प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना में शामिल भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के किसान पिछले दो सालों से कृषि कार्य में खाद की कमी से जूझ रहे हैं। एक और सोसाइटी में खाद नहीं मिल रही तो दूसरे और खुले बाजार में ऊंचे दामों में खाद की बिक्री हो रही है। ऐसा लग रहा है कि खाद की इस कालाबाजारी पर राज्य सरकार की मौन सहमति है।

वही भाजपा नेता सुभाष पांडे ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीति और नियत की वजह से किसान परेशान है। उन्हें सरकारी खाद और बीज मिल नही रहा है उलट सरकार किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीद कर 10 रु किलो में गोबर खाद सरकार से खरीदने को मजबूर कर रही है। श्री पांडे ने कहा कि अगर हालात नही सुधरे तो किसानों के हित में भाजपा आगे भी इस तरह के आंदोलन करते रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button