
बिलासपुर –:युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने राजधानी रायपुर के इस्माईल अहमद को प्रदेश संयोजक बनाया है।
इस्माईल अहमद पूर्व में भी NSUI (शालेय) के शहर अध्यक्ष, निर्वाचित जिला महासचिव, निर्वाचित प्रदेश महासचिव, प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया इंचार्ज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। इस्माईल अहमद ने युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव , प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग निखिल द्विवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला, प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वे पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
