
सरकारी भूमि पर मकान बनाया और हड़प लिया सरकारी बोर,शिकायत के बाद भी तोडू दस्ता नहीं करा पाई सरकारी बोर को बेजा कब्जा मुक्त…
नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन पर अवैध मकान निर्माण कार्य जारी है.
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कुसमुंडा इमली छापर चौक से पहले मेन रोड किनारे सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान-दुकान बनाने वाले राजा नमक व्यक्ति का हौसला इतना बढ़ गया। कि उसने बाजू में समुदायिक भवन और मोहल्ले वासियों के लिए लगे सरकारी बोर पर कब्जा करना कर दिया।

समुदायिक भवन के बाजू में लगे बोर जो कुछ भी कार्यक्रम में और मोहल्ले वासियों की पानी की समस्या को दूर करते आ रहा था। जिसे कब्जा कर लेटर युक्त मकान का निर्माण किया जा रहा है।
शिकायत के बाद भी अभी तक नगर निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा बेजा कब्जा मकान पर ना तो कोई कार्यवाही की गई, और ना ही सार्वजनिक आमजन के लिए लगे बोर को बेजा कब्जा धारी से मुक्त करा पाया है।
जिससे मोहल्ले वासियों का कहना है कि अधिकारी तो आए थे पर कार्यवाही नहीं होने से ऐसा लगता है अधिकारियों के साथ अतिक्रमण कारी का सेटिंग हो गया है।
नोटिस जारी किया गया है एक-दो दिन में सरकारी बोर और बेजा कब्जा मकान को बेजा मुक्त कराया दिया जाएगा।
श्रीधर बनाफर (तोड़ो दस्ता प्रभारी)
नगर पालिक निगम कोरबा (छ. ग.)