तिल्दा परिक्षेत्र के सैंकड़ो युवा शिवसेना विधायक प्रत्याशी संतोष

शिवसेना के द्वारा किये जा रहे जनहितैषी कार्यो से प्रभावित युवको ने लिया शिवसेना सदस्यता
शिवसेना विधायक प्रत्याशी को अपने बिच पाकर शिवसैनिक गदगद हो उठे :-


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

बलौदाबाजार। शिवसेना बलौदाबाजार विधायक सांसद प्रत्याशी रहे संतोष यदु तिल्दा ब्लाँक के दौरे पर पहुंचे जहाँपर तिल्दा परिक्षेत्र के युवको ने शिवसेना व संतोष यदु के द्वारा आमजनो के लिए लगातार किये जा रहे जनहितैषी कार्यो से प्रभावित थे और यदु से सौजन्य भेंट करना चाहते थे। जिनके आग्रह पर तिल्दा ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारीयो की बैठक बगदई धाम में शामिल हुए जहाँ शिवसेना का सदस्यता ग्रहण किये जिनको शिवसेना के जिलाध्यक्ष व विधायक प्रत्याशी संतोष यदु व बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा ने स्वागत करते हुए जनहित के लिए पार्टी के नियमो का पालन करते हुए आम जनता को हक अधिकार दिलाने का शंकल्प दिलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से संतोष यदु के साथ विधानसभा अध्यक्ष व तिल्दा ब्लाँक प्रभारी रामेश्वर जांगड़े , ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , उपाध्यक्ष संतोष यदु , दिपक वर्मा ,दिपक बजाज, मोहित यदु,धीरेन्द्र जायसवाल,दुर्गेश राजा यादव, लखन लाल यादव बेद राम यादव, साहू, मधुसूदन साहु,ओकार सिह, मंशा ध्रुव,देवेन्द्र वर्मा,मुरली निषाद,राकेश पाल,शनि वर्मा, जनक राम, मिथिलेश वर्मा, हेमसिग चौहान,बंन्टी वर्मा,इन्द्र यादव, सुभाष निषाद,आनिल ध्रुव,हेमलाल कोसले, जसवंत रात्रे,खेमलाल वर्मा,गोविंद निषाद,विजय बजाज,एवं शिवसैनिक भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button