
जशपुर बगीचा 2 अगस्त 2021- छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार आज 2 अगस्त 2021 को सभी स्कूल के 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं खोली जा रही है, इसी आदेश के अनुसार आज जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में भी छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हवन पूजन कर स्कूल की फिर से शुरुआत की गई। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को कोविड-19 के सभी गाइडलाइन को पालन करते हुए अध्ययन करने का सलाह दी, सभी छात्र छात्राओं को हवन पूजन के बाद तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। स्कूल खुलते ही सभी 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया।



