
मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 40 लीटर महुआ शराब जप्त…
रायगढ़ पुलिस चौकी कनकबीरा स्टाफ द्वारा दिनांक 01.08.2021 को बाजीनाला पुल के पास आरोपी शिव सिदार को मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी के अंदर बिक्री के लिये शराब लेकर जाते हुये पकड़े आरोपी के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ है जानकारी के अनुसार दिनांक 01.08.2021 के शाम मुखबिर सूचना पर पुलिस चौकी कनकबीरा से प्रधान आरक्षक सहदेव सिह चौहान, आरक्षक मुकेश साहू एवं किशोर सिदार द्वारा बाजीनाला पुल के पास मेनरोड़ में शिव सिदार पिता मनबोध सिदार उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नं0 12 कमलानगर सारंगढ़ को मोटरसायकल हिरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 13 एडी- 0394 में एक प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर आने की सूचना पर करीब 19:35 बजे रोके बोरी अंदर पन्नी में करीब 40 लीटर महुआ शराब मिला जिसे आरोपी शिव सिदार बिक्री करने लेकर जाना बताया आरोपी से अवैध शराब 40 लीटर कीमती 4,000 रूपया एवं मोटर सायकल जुमला किमती 29,000 रूपये का जप्त कर आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है ।