गृह मंत्रालय में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास युवा भी कर सकते है आवेदन

सशस्त्र सीमा बल ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर वेकेंसी निकाली है। इस वेकेंसी के लिए 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए 22 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियां:- 
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 24 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक- 22 अगस्त 2021

शैक्षणिक योग्यता:-
अभ्यर्थियों को इस भर्ती के तहत आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट का स्पीड होना आवश्यक है।

पदों का विवरण:-
कुल पद- 115
जनरल वर्ग के लिए-  47 पद
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए-  11 पद
ओबीसी वर्ग के लिए-  26 पद
एससी वर्ग के लिए-  21 पद
एसटी वर्ग के लिए-  10 पद

आयु सीमा:-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान:-
होम मिनिस्ट्री द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 25,500 रुपये प्रति माह से लेकर 81,110 रुपये प्रति माह तक वेतन प्राप्त होगा।

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए चयन के चार चरणों से गुजरना होगा।
> शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST)
> शारीरिक मापतौल परीक्षा (PET)
> लिखित परीक्षा
> टाइपिंग टेस्ट

आवेदन शुल्क:-
> सामान्य/EWS/OBC श्रेणी के लिए – 100 रुपये
> SC/ST श्रेणी के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button