
विधायक जशपुर विनय भगत एवं कलेक्टर ने डोड़काचैरा में निर्मित किये जा रहे वायरोलॉजी लैब का किया निरीक्षण, वायरोलॉजी लैब के पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए लैब की कार्यविधि की ली जानकारी
जशपुरनगर 07 अगस्त 2021/विधायक जशपुर श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस जशपुर के डोड़काचैरा में निर्मित किये जा रहे वायरोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने लैब की कार्यविधि की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, सीजीएम एस सी के सहायक अभियंता, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर श्री कावरे द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त वायरोलॉजी लैब का अवलोकन करते हुए लैब की पूरी कार्यविधि की जानकारी ली। उन्होंने सैंपल संग्रहण केंद्र, सेंट्रल लैब, बायोसेफ्टी कैबिनेट, रिपोर्टिंग रूम, डोनिग डोपिंग क्षेत्र, स्टॉफ रूम, सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने लैब में सैंपल के पहुँचने से लेकर जांच करने एवं रिपोर्ट बनने तक कि पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 के आरटी पीसीआर सैंपल की जांच के लिए वायरोलॉजी लैब निर्मित किया जा रहा है। लैब में आवश्यक सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। लैब में पास बॉक्स, वायरस को निष्क्रिय करने के लिए यूवी किरणें, स्मोक फायर इंडिकेटर, सीसी टीवी कैमरा सहित अन्य सुविधा है। साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पृथक से ट्रांसफार्मर एवं यूपीएस की व्यवस्था की गई है। जिससे लैब का कार्य प्रभावित न हो। विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर ने कहा कि लैब निर्माण जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। लैब के निर्माण से जिले में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिल पाएगी एवं रिपोर्ट आने में भी अनावश्यक विलंब नही होगा। उन्होंने जल्द ही लैब के शेष कार्याे को पूर्ण करने की निर्देश दिए।