किसान स्वतंत्रता दिवस पर मनाएंगे ‘किसान-मजदूर संग्राम दिवस’, गांव-गांव में निकालेंगे तिरंगा यात्रा

मुजफ्फनगर. देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर करीब 9 महीने से तीनों कृषि कानूनों के विरोध और एमएसपी पर कानून लगाने की मांग को धरने पर बैठे भाकियू और किसान संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस पर किसान मजदूर संग्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इसमें किसान अपने जिले के गांवों और सभी तहसीलों में तिरंगा फहराकर तिरंगा यात्रा निकालकर सरकार को किसान अपनी ताकत दिखाएंगे.

भाकियू के मीडिया प्रभारी धमेंद्र मलिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय किसान यूनियन के जिला स्तरीय कार्यकर्ता और पूर्व पदाधिकारी अपने-अपने गांवों और क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर किसान मजदूर संग्राम दिवस मनाते हुए राष्ट्रीय घ्वज फहराकर हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा निकालेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभी किसानों से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए अपने कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को लगभग नौ महीने पूरे होने वाले हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे किसानों का मनोबल और बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है. किसान राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर किसान मजदूर संग्राम दिवस के तहत अपनी यात्रा को निकालकर सरकार को अपनी शक्ति का अहसास कराएंगे. हालांकि सबकुछ पूरी तरह से शांति से होना चाहिए. उधर, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को देहरादून और हिमाचल प्रदेश के नाहन में पत्रकार वार्ता कर अपनी बात को दोहराया कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button