
कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारियों ने दो दिव्यांगों को सहयोग राशि प्रदान किया, आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु मोबाईल क्रय करने हेतु की गई सहायता
जशपुरनगर 14 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने विगत दिवस अपने कार्यालय कक्ष में विकासखंड कासंाबेल के कोटानपानी निवासी श्रीमती बृंदावती बाई के दो दृष्टिहीन पुत्रों सुरदास पैंकरा एवं टिकेश्वर पैंकरा को उनकी आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु मोबाईल क्रय करने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव, सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सुरदास पैंकरा व टिकेश्वर पैंकरा जन्म से ही दृष्टिहीन है। दिखाई न देने के बावजूद भी उनमें पढ़ने की ढृढ़ इच्छाशक्ति है एवं वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है। कलेक्टर श्री कावरे ने उनके पढ़ाई के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए उनके सहयोग के लिए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित भी किया है।