
रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर इस बार भी डाक विभाग ने पुख्ता इंतजाम किया है। शहर में चार जगहों पर पीली पत्र पेटियां लगाईं है। वहीं 12 हजार वाटर प्रूप लिफाफे मंगाए गए हैं। इस लिफाफे की खासियत है कि यह पानी में नहीं गिला नहीं होता। इन तैयारियों के अलावा बहनों द्वारा भेजी गई राखियों को भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाकर्मियों को खास निर्देश दिए गए हैं।
रक्षाबंधन पर्व पर इस तरह की व्यवस्था डाक विभाग हर साल करता है।
पीली पत्र पेटियां केवल राखी रखे लिफाफों के लिए लगाई जाती है ताकि छंटनी आदि में ज्यादा समय न लगे पर्व से पहले भाइयों तक बहनों द्वारा भेजी गई राखियां पहुंच सके। लिफाफों का इंतजाम भी इसी के तहत किया गया। कुछ साल पहले इसकी काफी मांग थी। लेकिन स्टाक की कमी के कारण बहनों को दिक्कत हुई थी। इस बार ऐसी स्थिति न आए इसलिए पिछले साल से ज्यादा लिफाफे मंगाए गए हैं।
डाक अधीक्षक केवी वर्मा ने बताया कि राखी प्रेषण के लिए रेलवे स्टेशन स्थित आरएमएस काउंटर में 24 घंटे सुविधा दी गई है। वही बिलासपुर, कोरबा व जांजगीर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे एंव अन्य डाकघरों में भी स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक आठ से लगे बल्क प्रोसेसिंग सेंटर कार्यालय के माध्यम से स्पीड पोस्ट कराई जा सकती है। यह सुविधा अत्यधिक संख्या में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट व पार्सल बुकिंग को देखते हुए दी गई है। राखियां रखे लिफाफे समय पर यहां से भेजी जा रही है या नहीं। इसके अलावा बाहर से आने लिफाफों का वितरण समय पर हो रहा की नहीं इसकी मानिटरिंग वे खुद कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ अन्य की ड्यूटी भी लगाई गई है।