जशपुर विधायक विनय भगत के आने से पहाड़ी कोरवाओं के चेहरों में आई मुस्कान…… फिर संवेदनशीलता दिखाते हुए 96 पहाड़ी कोरवाओं को बांटे पलंग ….

अब इसी में सोना है…और सांप बिच्छू से खुद को बचाना है -विनय भगत

जशपुरनगर:- जशपुर के युवा संवेदनशील विधायक श्री विनय भगत आज बगीचा क्षेत्र के दौरे पर थे जहां उन्होंने सर्वप्रथम बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुटमा में 96 पहाड़ी कोरवा परिवार को पलंग वितरण किया और उनसे अपील करते हुए कहा अब इसी पलंग में सोना है और सांप बिच्छू से बचना है बरसात का सीजन हो या गर्मी का सीजन जमीन पर नही सोना है पलंग पर ही सोना है ताकि कोई अनहोनी हमारे कोरवा भाई बहनों के साथ न हो इस तरह से अपनी भाषा से विधायक विनय भगत ने पहाड़ी कोरवाओं को समझाइश दी और कुटमा पंचायत के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए तत्काल एसडीएम सीईओ व अन्य अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया पहाड़ी कोरवाओं के चेहरों पर आई मुश्कान जब विधायक ने दिए उन्हें सोने के लिए नए पलंग। कार्यक्रम के पश्चात जनपद पंचायत बगीचा में विधायक विनय भगत ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया और ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा वितरण की , जशपुर के संवेदनशील विधायक श्री विनय भगत ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को शिक्षा हेतु उपचार के लिए स्वेच्छा अनुदान राशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए तत्काल जनपद में ही कई ग्रामीणों का निराकरण भी की ऐसा विधायक पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर मुश्कान खिल गई जो तत्काल ही उनके समस्याओं को सुनकर निराकरण भी कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button