धरमजयगढ़ एस.डी.ओ.पी. दीपक मिश्रा के दिशानिर्देश पर हुई मवेशी तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही


@तस्करों के हौसले हुए पस्त…

@गौवंश से भरी ट्रक पकड़ाई, गौ तस्करी पर बड़ी कार्यवाही से पुलिस के प्रति लोगों में जागी उम्मीदें

असलम खान आपकी आवाज

धरमजयगढ़ ब्यूरो:- छत्तीसगढ़ में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी एवं गौधन न्याय योजना को लेकर एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर मवेशी तस्करों के द्वारा खुलेआम तस्करी के कारोबार की ख़बरें लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं।
जिसके संबंध में धरमजयगढ़ के नवपदस्थ एसडीओपी दीपक मिश्रा को लगातार शिकायतें मिल रही थी। वहीं रविवार की देर रात विशेष सूत्रों के माध्यम से पोलिस एसडीओपी तक सूचना पहुचीं कि एक ट्रक क्रमांक झ 01 BH 5545 से तस्करों द्वारा मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की योजना बनाई गई है।
जिसके बाद धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा के दिशानिर्देश पर रैरूमा खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी दल बल सहित रात्रि गश्त पर निकले। इसी दौरान धरमजयगढ़ अंतर्गत पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द के पास संदिग्ध अवस्था में तेज रफ्तार ट्रक को रोका गया। जिसके पश्चात एस डी ओ पी स्वयं मौके पर पहुंचे और तस्दीक करने पर ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को तस्करी करते हुए झारखंड राज्य स्थित बूचड़खाना लेकर जाने कि पुष्टी होने पर, तस्करों को हिरासत में लेकर ट्रक से बरामद करीब 39 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया।
पकड़े गए दोनों आरोपियों कुद्दुस अंसारी पिता सकरुद्दीन अंसारी निवासी इस्लाम नगर, लोहरदगा झारखंड व उसके साथी मो. सज्जाद अंसारी ने कबूल किया है कि लंबे समय से बड़े पैमाने पर मवेशियों की तस्करी के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता रहा है। आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को ट्रक में भरकर ले जाने के संबंध में उनके पास कोई वैध लाइसेंस और दस्तावेज नहीं है। आरोपी कुद्दुस ने बताया कि ट्रक उसकी स्वयं की है और गाड़ी को वह खुद चला रहा था। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल नवपदस्थ एसडीओपी दीपक मिश्रा के पदभार संभालते ही मवेशी तस्करी पर की गई इस बड़ी कार्रवाई की काफी सराहना की जा रही है।तथा स्थानीय जनता के बीच पोलिस के प्रति एक नई उम्मीद जागी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button