
साक्षरता दिवस को प्रेरकों ने काली पट्टी लगाकर मनाया काला दिवस
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
संघर्षशील प्रेरक पंचायत कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में 8 सितंबर साक्षरता दिवस को काला दिवस मना कर नई साक्षरता नीति का पुतला दहन कर एक दिवसिय धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम कठोत्रे ने बताया कि घर-घर साक्षरता की अलख जगाने वाले प्रेरक जो साक्षरता दिवस के दिन साक्षरता ध्वज पर फहराकर खुशियां मनाते थे सरकार की गलत नीति रीती के वजह से प्रेरक बेरोजगार हो गए जिससे आज साक्षरता दिवस को काला दिवस के रूप में मना कर नई साक्षरता नीति का पुतला दहन करके दशहरा मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही आज बलौदा बाजार में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी को प्रेरक संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया माननीय त्रिवेदी जी ने कहा कि आप की मांग को जल्द ही मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा कर नियमित रोजगार दिलाने में आपका सहयोग करूंगा | जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा ने बताया कि साक्षरता विभाग में 10 साल सेवा करने के पश्चात 31 मार्च 2018 को भाजपा सरकार द्वारा प्रेरक को बेरोजगार कर दिया गया प्रेरक अपनी अल्प मानदेय 2000₹ में शासन के सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जिसके कार्य से छत्तीसगढ़ को चार बार साक्षरता पुरस्कार प्राप्त हुआ| प्रेरक के ही कार्य से छत्तीसगढ़ में महिला पुरुष की साक्षरता दर में वृद्धि हुई जो राज्य के लिए गौरव की बात है वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी चुनावी घोषणा पत्र व टी. एस. बाबा द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि हमारी सरकार बनते ही योग्यता अनुसार अन्य विभाग में संविलियन कर नियमित रोजगार दिया जावेगा लेकिन आज 3 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं सिर्फ सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है जिससे सरकार के प्रति प्रेरकों को खासा नाराजगी है। प्रदेश महामंत्री संतोष यादव ने बताया कि नई साक्षरता नीति छत्तीसगढ़ राज्य में लागू हो रहा है जिसमें साक्षरता विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारी को यथावत रखकर सिर्फ प्रेरक को बाहर किया गया है जिसका हम प्रेरक संघ निंदा करते हुए कड़ा विरोध करते हैं जब तक हम प्रेरकों को नियमित रोजगार नहीं मिलता है तब तक हम नई साक्षरता नीति को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े हम आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। उक्त काला दिवस एवं रैली में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री गिरधारी लाल नायक, प्रदेश महामंत्री संतोष यादव, रामकुमार वर्मा, टिकेश साहू, कनक मन हरे, घनश्याम कठोत्रे, अमित वर्मा, संतोष वर्मा, सुखदेव सेन, कपिल यदु, गिरजा शंकर चौहान, राजू देवदास, लखन केवट, कुलेश्वरी यादव, बसंती वारे, सविता ध्रुव, अंजलि गोस्वामी, रामू साहू ,प्रिया वर्मा, दिनेश भारद्वाज, दिलीप ध्रुव, धनीराम बंजारे सहित जिला बलौदा बाजार के प्रेरक साथी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया है