
इन सरकारी कंपनियों में वैकेंसी, 10वीं पास के लिए नौकरियां
नई दिल्ली. Sarkari Jobs : देश की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं. भेल, गेल और सेल जैसी कंपनियों में निकली ये भर्तियां 10वीं, 12वीं पास से लेकर बीटेक और एमटेक जैसी हायर डिग्री होल्डर युवाओं तक के लिए हैं. अच्छी सैलरी वाली नौकरी के इच्छुक युवा इनके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड III के पदों पदों पर 535 वैकेंसी है. इसके लिए 10वीं और 12वीं के बाद आईटीआई करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड यानी भेल में इंजीनियर और सुपरवाइजर की भर्ती निकली है. इसके अलावा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी डीईओ, नर्स, मेडिकल लैब टेक्नीशियन सहित पदों पर भर्ती निकाली है.
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में इंजीनियर और सुपरवाइजर की वैकेंसी
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में इंजीनियर और सुपरवाइजर की भर्ती निकली है. सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा करने वाले युवा इंजीनियर और सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन 24 सितंबर तक किये जा सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियर और सुपरवाइजर की कुल 22 वैकेंसी है. जिसमें से सात वैकेंसी इंजीनियर पद के लिए है. जबकि 15 वैकेंसी सुपरवाइजर के लिए है.
ऑयल इंडिया लिमिटेड में 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरियां
ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड III के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं और 12वीं पास होने के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट मांगा गया है. इसके लिए ऑयल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2021 है. ऑयल इंडिया के पदों पर भर्ती डिब्रूगढ़, तिनसुखिया, सिवासनगर असम और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में भर्ती के लिए की जा रही है. इसके तहत कुल 535 रिक्त पद हैं.
SAIL में नर्स सहित कई पदों पर नौकरियां
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी के मौके हैं. सेल ने डीईओ, नर्स, मेडिकल लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगी. इंटरव्यू का आयोजन 20 सितंबर से 28 सितंबर तक ऑनलाइन होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार एडवांस स्पेशलाइज्ड नर्सिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर/मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, मेडिकल लैब/टेक्नीशियन, अस्पताल प्रशासन, एनेस्थीसिया असिस्टेंट, एडवांस्ड फिजियोथेरेपी, रेडियो ग्राफर के पदों पर कुल 88 वैकेंसी है.
ईसीआईएल में 243 वैकेंसी
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ईसीआईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस की कुल 243 वैकेंसी है. अप्रेंटिस पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हैदराबाद में की जाएगी. अभ्यर्थियों को 16 विभिन्न ट्रेड्स जैस पेंटर, वेल्डर, प्लंबर और अन्य पदों पर अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है.